जायका के घर में...
' TOM AND JERRY SHOW'..Part-3
हम देख रहे थे... भौचक्के होकर देख रहे थे। हमारे साथ खड़ी सुंदरी नामिका भी देख रही थी। हम सोफे पर पांव पसारे हुए चूहे को देख रहे थे ...और उसकी गोद में बैठी चुहियां को नामिका देख रही थी। अब चुहिया, चूहे कि गोद से नीचे उतर गई और मटकती हुई रसोई में चली गई.... हम देखे जा रहे थे।
" जायका चोर कहाँ है? यह तो मुझे ' जेरी चूहा' लग रहा है... मस्ती से अपनी महबूबा के साथ रंग-रेलियाँ मना रहा है; देख तो।" नामिका ने अपनी अकल का इस्तेमाल करते हुए हमें दिखाया।
" चुप कर! अभी चोर आ ही रहा होगा! थोडा इंतजार तो करना ही पड़ेगा... क्या?" हमने भी अकल का इस्तेमाल कर ही डाला।
...हम देख रहे थे...चुहिया ने फ्रिज़ खोला....
" wow! यहाँ आज आइसक्रीम भी है डिअर! " चुहिया बोली और हमने घुर कर नामिका कि तरफ देखा।
" मैं नहीं बोली, मरजायका ! चुहिया बोल रही है!... हूँ!" नामिका गुस्से से बोली। हमें गुस्सेमें आकर वह मरजायका कहती थी और हम गुस्सेमें उसे बदनामिका कहते थे... आपस की बात थी!
...अब जेरी और जेरनी आइसक्रीम खा रहे थे। हमारा टी वी चालू था..... अब डांस भी शुरू हो गया था। जेरी डांस इतना अच्छा कर रहा था की... माय गोड़! हमारा भी मन करने लगा की नाचना शुरू कर दें!
" मुझे लगता है... यही चोर और चोरनी है! "... अब गलती से हम कुछ जोरसे बोलें और जेरी का ध्यान हमारी तरफ गया। वह चुहिया का हाथ छोड़ कर हमारी तरफ चला आया। हम ने डर के मारे आँखें बंद कर ली;... और नामिका को जकड़ लिया। नामिका हमे खींच कर दरवाजे से बाहर ले गई और उधर जेरी ने दरवाजा बंद कर दिया। हमें हमारे ही घरसे बाहर निकाला गया। हमारे साथ ज्यादती हुई ।
" जायका, अब तो 100% लगता है की यही चोर है। हम एक काम करते है... बाजार से एक बडासा चूहे पकड़ने वाला पिंजडा खरीदकर लाते है। बिल्ला तो मेरे घर में है; मैं ले आउंगी ... तेरे पैसे बच जाएंगे! " नामिका ने कीमती सलाह दे डाली और हम मान गए! ...और कोई चारा ही नहीं था जी!
... अब हम जेरी को पकड़ने का प्लान बना रहे थे। पिंजडे की खरीदारी में खर्चा तो होना ही था... पर क्या करें?...चोर को तो पकड़ना ही था। हमारा दूध पी जाता था, हमारी आइसक्रीम खा जाता था...
No comments:
Post a Comment